उक्रांद देगी वर्ष 2022 के आम चुनाव में कांग्रेस व भाजपा को मात,बनायेगी सरकार

0
276

उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी UKD देगी भाजपा कांग्रेस को 2022 के चुनावों में देगी मात।:-उत्तम बिष्ट

‐——————————————————————————

उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा केंद्रीय सचिव
उत्तम सिंह बिष्ट ने कहा कि
पिछले 20, 21 सालो से राज्य में राष्ट्रीय दलों के क्रम से सत्ता बदलने का खेल अब जनता को समझ आ चुका है इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से उत्तराखंड को सिर्फ ठगा है आज पलायन बेरोजगारी चरम सीमा पर है उत्तराखंड का युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर चुका है यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव युवा उत्तम सिंह बिष्ट ने कहा कि 2022 का चुनाव एक बदलाव का चुनाव होगा । जनता दोनों राष्ट्रीय दलों से अब बदलाव चाहती है। और जनता को क्षेत्रीय दलों का महत्व समझ आने लगा है यूकेडी 2022 के चुनाव में पूरे दमखम से उतरेगी । आज उत्तराखंड का युवा, हमारे होटल यार भाई ,मिलों में काम करने वाले मजदूर, कर्मचारी बंधु बड़ी संख्या में यूकेडी की सदस्यता ले रहे हैं ।जनता जानने लगी है यू के डी उत्तराखंड का दल नही दिल है।मूल निवास ,स्थाई राजधानी गैरसैण , चकबंदी आदि मुद्दों को इस बार जनता को समझाया जाएगा । इतने बड़े मुद्दों पर आज के अधिकतर युवा को जानकारी ही नही है।और यूकेडी की युवा टीम इन कानूनों के महत्व को जन जन तक पहुंचाएगी कि कैसे इन कानूनों की मदद से उत्तराखंड को खुशहाल बनाया जा सकता है।20 सालों से इन पर कानूनों को ना बनाकर राष्ट्रीय दल उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। हमारे मूल निवासी होने का हक इन सरकारों ने हमसे छीन लिया है ताकि बाहरियों को उत्तराखंड में बसा कर यहाँ की नोकरियों को उन्हें दिया जाए ।क्योंकि इन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है इसलिए उत्तराखंड में अतिक्रमण करवा कर इन्होंने अपने वोटों की संख्या बढ़ाई पहाड़ी जनों के सरोकारों से इन राष्ट्रीय दलों को कोई मतलब नहीं मात्र 5 लोकसभा सीट वाला एक छोटा सा राज्य इन राष्ट्रीय दलों के लिए कोई अहमियत नहीं रखता उत्तराखंड की मूल अवधारणा से छेड़छाड़ कर अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों को उत्तराखंड में मिलाने की बातें भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही हैं। यदि ऐसा हुआ तो यह उत्तराखंड की मूल भावना के साथ गद्दारी होगी किसी भी शर्त पर इन जिलों को उत्तराखंड में शामिल होने नहीं दिया जाएगा उत्तराखंड क्रांति दल इसके लिए उग्र आंदोलन करेगा ।उत्तराखंड की स्थापना का मूल उद्देश्य पहाड़ी जनजाति का संरक्षण व विकास था जिसे यह राष्ट्रीय दल पूरी तरह से भूल चुके हैं 2022 में सरकार आने पर यूकेडी भू कानून लाएगी ,80% स्थानीय युवाओं को रोजगार का कानून लाएगी ,बिना गारंटी बेरोजगारों के लिए लोन का कानून लाएगी, स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाकर पहाड़ों के विकास मैं मील का पत्थर रखेगी, चकबंदी के लिए कानून बनाएगी तथा राज्य निर्माण के समय 29 संशोधन कर उत्तराखंड की जनता को राष्ट्रीय दलों ने ठगा था उन पर कानून बनाकर उत्तर प्रदेश से अपने कब्जे में लाए जाएंगे। अपने जल जंगल को उत्तर प्रदेश से मुक्त कराया जाएगा तथा विद्युत का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर उत्तराखंड वासियों को कुछ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
हर घर से एक सरकारी नॉकरी दी जाएगी। पर्यटन से कैसे शराब से ज्यादा पैसा कमाया जाता है ये उत्तराखंड पर्यटन पर काम करके यूकेडी सबको दिखा देगी। पर्यटन राज्य की आय का सबसे बड़ा साधन बना कर हम दिखाएंगे।
उत्तम बिष्ट ने कहा कि भाजपा के विधायक कभी यहाँ की जनता को गंदी गाली देते है, कभी पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार कर उल्टा उन्ही ईमानदार पुलिसकर्मियों के तबादला करवा देते है, कभी इनके विधायक महिला शोषण के मामलों में सुर्खियों में आते है, और हद तो तब हो गयी जब भाजपा सरकार में मंत्री सतपाल महाराज इस कोरोना काल मे जब पहाड़ी युवाओ के पास रोजगार नही है पूरी मीडिया के सामने बेशर्मी से कहते है कि सरकारी ठेके bjp कार्यकर्ताओ को देकर अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे।
अब जनता को तय करना है कि उन्हें इस मानसिकता के विधायक चाहिए। या राज्य पर मर मिटने वाले क्षेत्रीय दल यूकेडी के विधायक चाहिए।
2022 में ukd सबको चौका कर एक नया कीर्तिमान बनाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here