दुखद।रात को बिस्तर में आग लगी,झुलसने व दम घुटने से कर्मचारी की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

0
77

कभी-कभार थोड़ी सी लापरवाही किसी ईंसान की जान ले लेती है।ऐसी ही एक खबर उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि हवालबाग स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविंद राम (54 वर्षीय ) की हीटर से बिस्तर में लगी आग से झुलसकर मौत हो गई। दूसरे दिन ड्यूटी पर नहीं पहुँचे तो उनके साथी कर्मचारी उनके आवास पहुंचे गए तब घटना की जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार देवली लोधिया निवासी गोविंद मंगलवार को ड्यूटी खत्म कर अपने आवास में चले गए थे। बुधवार को वह दोपहर बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी उनके आवास पर गए। घंटों बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी का अंदेशा जताते हुए साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में गोविंद अपने बिस्तर पर झुलसे पड़े थे। साथी उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विजय नेगी के अनुसार गोविंद हीटर जलाकर सो गए थे। रात में बिस्तर में आग लगी और उससे उठे धुुंए से उनका दम घुट गया। आग से झुलसने से उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here