आज उत्तराखंड क्रांति दल ने धर्मपुर विधानसभा में दल के केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ उनका पुतला दहन किया । आज जो है प्रदेश में जिस हिसाब से भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई प्रकार की समस्याएं हैं। उनकी तरफ सरकार ने आंख बंद कर रखा है इसके खिलाफ जनता में एक बहुत ही आक्रोश पनप रहा है जनता जो अपने को ठगा सा महसूस कर रही है सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है जिन्होंने उस को प्रचंड बहुमत दिया सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। सत्ता धारी सरकार की नाकामियों के कारण आज सरकार कोई भी एक्शन नहीं ले रही है।
चाहे वह भू कानूनों का मामला हो या राजधानी का मामला हो परिसंपत्तियों का मामला हो मूल निवास का मामला हो किसी भी मामले में सरकार बिल्कुल नाकाम रही है। और इसके अतिरिक्त हमारे जैसे पंतनगर यूनिवर्सिटी है उसका केंद्रीय करण करनी चाहिए जिससे यहां के जितने बच्चों को जो मिलता था आज उत्तराखंड क्रांति दल ने धर्मपुर विधानसभा में दल के केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ उनका पुतला दहन किया आज जो है प्रदेश में जिस हिसाब से भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी और अन्य कई प्रकार की समस्याएं हैं उनकी तरफ जिस तरह सरकार ने आंख बंद कर रखा है इसके खिलाफ जो है जनता में एक बहुत ही आक्रोश पनप रहा है जनता जो अपने को ठगा सा महसूस कर रही है सरकार जो है आपने पीठ थपथपा रही है और जल्दी कांति जनता का जिन्होंने उस को प्रचंड बहुमत दिया उसके अनदेखी कर रही है उत्तराखंड क्रांति दल सरकार की नाकामियों के कारण आज है आज सरकार कोई भी एक्शन नहीं ले रही है चाहे वह भू कानूनों हमारा राजधानी का मामला हो हमारे जो है परिसंपत्तियों का मामला हो मूल निवास का मामला हो किसी भी मामले में सरकार जो है बिल्कुल ना नाकाम रही है और इसके अतिरिक्त हमारी उत्तराखंड की धरोहर पंतनगर यूनिवर्सिटी उसका भी केंद्रीय करण करना चाहती है। उत्तराखंड राज्य के बच्चे जो पंतनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे वह बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे क्योंकि राज्य के बच्चों का एडमिशन कोटा कम हो जाएगा 85% बच्चे बाहर से पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षा के लिए लिये जाएंगे।जिसका उत्तराखंड क्रांति दल पुरजोर विरोध करता है । आज के पुतला दहन में निम्न लोगों की उपस्थिति रही । मीनाक्षी घिल्डियाल, अशोक नेगी प्रचार सचिव, आशा पयाल वरिष्ठ नेता, पुष्कर सिंह गुसाईं अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, फुरकान अहमद संयुक्त सचिव, बिलोचन रावत, महेंदर् मटेला,अजय बिंजोला, ललित गोसाई, गोपाल थपलियाल, मोनू
कुकरेती, संदीप धौंडियाल, संतराम, राजन, पृथ्वी, शिवराज सिंह नेगी, शैलेश गोस्वामी, रणजीत सिंह रावत, आदि उपस्थित थे