उत्तराखंड विधानसभा की कई सीटों पर कांटे का मुकाबला,क्या कह रहे हैं राजनीतिक पंडित(जानने के लिए पढ़ें)

0
212

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

 

हल्द्वानी (कंलवागंजा )
देवभूमि उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हो गये हैं कौन बाजी मारेगा और कौन रहेगा खाली हाथ,यह तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता चल पायेगा।
इस बार के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा इस बार।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गई।यहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन
अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे,वहीं कालाढूंगी विधानसभा के कंलवागंजा बूथ में भी मतदाता बढ़चढ़कर लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं।





उत्तराखंड की यह कालाढूंगी विधानसभा की सीट भी हॉट सीटों में एक एक है रोचक तथ्य यह है कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में यहीं से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कुल 45704 मत प्राप्त किये थे व भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाली भाजपा के सामने चुनौती न केवल अपनी साख बचाने की है बल्कि वह कांग्रेस के साथ एक कड़े मुकाबले में उलझी हुई है।




राजनीति के विशेषज्ञों के अनुसार
चुनाव में बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है।
10मार्च को कयासबाजियों का दौर बंद हो जायेगा और असली चुनाव परिणाम हम सबके सामने होगा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here