प्राकृतिक धरोहर को सहेजकर व संवारकर रखना ही हरेला महोत्सव का उद्देश्य है-पांडेय

0
213

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

जागेश्वर।

देवभूमि’ उत्तराखंड में आयोजित होने वाला हर एक पर्व प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का महत्वपूर्ण संदेश देता है। प्राकृतिक धरोहर को सहेजकर रखने की दिशा में हम लोकपर्व ‘हरेला’ मनाते है।
यह कहना है जागेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुभाष पांडेय का।
पांडेय व उनकी टीम ने हरेला महोत्सव के इस विशेष अवसर पर जागेश्वर विधानसभा के लमगडा मंडल के जसकोट(उज्यौला) व धौलादेवी मंडल के डसीली में पौधरोपण किया।


सभी से पेड़ लगाने का संकल्प लेने और पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाने का निवेदन किया।तत्पश्चात बैजीटाना गांव में स्थानीय जनता के सुख दुख में भागीदारी की,और उन्हें भी प्रकृति को सहेजने व संवारने हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here