मनचले युवक को छात्राओं से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी,भीड़ ने तबियत से की कुटाई,फिर पुलिस आई

0
106

महिला सुरक्षा के लिये सरकारें बेहद संवेदनशील हैं,लेकिन कुछ लोगों की अभी भी मानसिकता नहीं बदल पा रही है।
देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर आ रही है।
बताया जा रहा है परिवहन निगम की नैनीताल मुक्तेश्वर रूट पर चलने वाली बस के परिचालक ने छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी। विरोध के बावजूद लंबे समय से परिचालक के बाज नहीं आने पर शनिवार को कुछ छात्राओं का सब्र टूट गया। उन्होंने डांठ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को छेड़छाड़ की सूचना दी। यह बात लोगों तक पहुंची फिर क्या था लोगों ने परिचालक को पकड़कर तवियत से कुटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया।

परिचालक के विरुद्ध पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक डीएसबी परिसर में अध्ययनरत कुछ छात्राओं ने शनिवार सुबह डांट पर तैनात पुलिसकर्मियों से रोडवेज बस परिचालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत की।
यह बात डांठ पर मौजूद लोगों को पता लगी तो उन्होंने बस अड्डा पहुंच परिचालक की पिटाई कर दी। पुलिस बीच बचाव कर किसी तरह परिचालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। जहां छात्राओं ने तहरीर सौपने के साथ ही एसओ को आपबीती सुनाई। छात्राओं ने आरोप लगाए कि लंबे समय से बस परिचालक उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करता है। कई बार वह इसका विरोध जता चुके है। मगर विरोध जताने वाली छात्राओं को अगले दिन से परिचालक बस में नहीं बिठाता। जिससे उनकों दूसरे वाहनों से कॉलेज तक आना पड़ता है। एसओ ने बताया कि छात्रा के कार्रवाई नहीं चाहने पर मुक्तेश्वर निवासी परिचालक नवीन चंद्र आर्य के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here