समाज सेविका रेनु शरण के आवास पर शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

0
203

समाज सेविका रेनु शरण के आवास पर शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन
—————————————————————–
डाॅ0 रेनू शरण की अध्यक्षता में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया।
वरिष्ठ समाज सेविका रेनु शरण ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को विस्तृत रूप से बताते हुवे कहा कि मानव जीवन को अन्धकार से उजाले की तरफ अग्रसर करने में गुरु का अहम योगदान रहता है।
उन्होंने कहा कि सड़क और शिक्षक दोनों ऐसे होते हैं जो खुद सदैव अपने जगह में रहते हैं लेकिन अपने शिष्यों को मंजिल तक पहुचाते हैं।
इस मौके पर समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल रहे इस दौरान कई सामाजिक संगठन ,राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता काजल खत्री, पिंकी डिमरी, रामा देवी ,जगप्रित कौर, प्रज्ज्वल ,रतौगी पुष्पा मौर्या, चम्पा शिजवाली, हेमा पलढिया, पूरन देवी , पुष्पा देवी,
धीरज शरण, अल्का रस्तोगी, जयन्ती आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here