उक्रांद के डोईवाला विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुभाष पुरोहित ने दिया त्यागपत्र
——————————————————————–
दल के डोईवाला विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुभाष पुरोहित ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।
दल के केंद्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में पुरोहित ने कहा कि
महोदय जिस प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिला कि युवा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय महिला अध्यक्ष किस प्रकार से दल के निर्णय की खिलाफत कर रहे हैं,दल का मजाक बन रहा है और जनता के बीच किस प्रकार से दल आज हंसी का पात्र बन गया है।
अब बहुत सहन कर लिया।दल से मैंने वर्ष 2017 में डोईवाला विधानसभा से चुनाव लड़ा था,वहां से इस बार प्रत्याशी घोषित कर दिया गया परंतु किसी भी प्रकार की राय आज तक मुझसे नहीं ली गई।
चुनाव को लेकर भी मुझसे और मुझ जैसे कई वरिष्ठ,कर्मठ,निस्वार्थ व ईमानदार कार्यकर्ताओं से
कोई मंत्रणा नहीं की गई।
इन तमाम परिस्थितियों के मद्देनजर में णस्वयं को दल की सभी जिम्मेदारी से मुक्त करना चाहता हूं।
मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करने की कृपा करेंगे।