त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा ने किया उद्घाटन

0
185

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा ने किया उद्घाटन
—————————————————————-
लमगड़ा।
विकास खण्ड लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आज पहले दिन विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन लमगड़ा के ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में ज्येष्ठ प्रमुख बोरा ने कहा कि भारत गांवों का देश है और उस गांवों के देश में पहली पंक्ति के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य होते हैं।बिना इन सबके राजनीति,लोकतंत्र व विकास की बात करना सरासर बेईमानी है।


त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अग्रणीय व बेहद जिम्मेदाराना प्रकार की होती है।
हम सभी को इस जिम्मेदारी का निर्वहन बड़ी तत्परता व जिम्मेदारी से करना चाहिए।
प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु अध्यापक मास्टर ट्रेनर के अधिकारी,विकास खण्ड के अधिकारी,कर्मचारी, त्रिस्तरीय पंचायत से संबधित ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here