विश्व एड्स दिवस” पर राठ महाविद्यालय पैठाणी की एन0एस0एस इकाई द्वारा आयोजित की गई विचार गोष्ठी

0
96

*जानकारी ही बचाव है : डॉ0 राम सिंह नेगी*

“विश्व एड्स दिवस” पर महाविद्यालय की एन0एस0एस इकाई द्वारा आयोजित की गई विचार गोष्ठी

*पैठाणी* । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा “एड्स”दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे स्वयं सेवी छात्राओ व प्राध्यापक वक्ताओं द्वारा अनेक जानकारियां साझा की गयीं । वक्ताओ नें कहा की एड्स की जानकारी ही उसका बचाव है ।
मुख्य वक्ता डॉ0 राम सिंह नेगी नें कहा की शुक्र है भारत में अभी इसका प्रभाव अन्य देशों की तुलना में अभी काफी कम है लेकिन बढती पाश्चात्य देशों की संस्कृति के कारण भारत में यह बिमारी तेजी से बढ़ रही है । एच0आई0वी वायरस को लेकर श्री नेगी नें कहा की इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है । उन्होंने रक्त दान और उससे फैली भ्रांतियों को लेकर भी अनेक मिथकों पर प्रकाश डाला श्री नेगी नें कहा की साल में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य किया जाना चाहिए ।


स्वयंसेवी छात्रा कु0 दीक्षा नौटियाल नें कहा की दुनिया के अनेक देशों में इसके बचाव और जागरूकता के लिये अरबोँ रुपये का बजट पानी की तरह बहाये जा रहे है । छात्रा नें कहा की एच आईवी वायरस मुख्यतः असुरक्षित योन संबंधों से फैलता है ।
कु0 सीता नें कहा की हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिये ।
कार्यक्रम में उपस्थित अनेक वक्ताओं नें अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 इकाई के प्रभारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल नें किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here