आरएसएस 14 हजार से अधिक गांवों में बनायेगा अपना नेटवर्क
———————————————————————
उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2022 के प्रारम्भ में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राज्य के 14500 गांवों में अपना नेटवर्क स्थापित करेगा।
हर गांव में 2 नये कार्यकर्ताओं को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।यह निर्णय कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आर एस एस की समन्वय बैठक में हुआ। आज से संघ का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी
लहर की आशंकाओं को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 14500 गांवों तक पहुंच बनाकर अपनी टीम तैयार करेगी, जो टीकाकरण से छूटे लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए तैयार करेंगे। इस अभियान में संघ के सभी आनुषंगिक संगठन सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे।
यह निर्णय बुधवार को क्लेमेंट टाउन स्थित एक रिसॉर्ट में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में लिया गया बैठक में विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होनी थी लेकिन
सूत्रों के मुताबिक संघ नेताओं ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं से निपटने की रणनीति पर ही फोकस किया।
आरएसएस कार्यकर्ता दूसरी लहर में मारे गए लोगों के घर जाएंगे। तथा कोरोना के कारण मरे हुए लोगों की सूची भी तैयार करेंगे।
आरएसएस आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने सभी आनुषंगिक संगठनों के बल पर इस कार्य को हर हाल में पूरा करना चाहती है,और इस हेतु उसने बैठक में अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिये हैं।