रक्षाबंधन,समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं का पर्व है,बहनों की सहभागिता के बिना राज्य के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती-धामी

0
234

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं से जुड़े इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि बहनों की सहभागिता के बिना राज्य के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। राज्य सरकार प्रदेश की माताओं और बहनों की भलाई के लिये पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन माताओं-बहनों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के अंदर निःशुल्क यात्रा करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से कोरोना के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतते हुए रक्षाबंधन त्यौहार मनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here