बहुत शर्म की बात है उन लोगों के लिए और हमारी सरकार के लिए जो लोग बाहर से या खुद हमारे ही प्रदेश से है कितनी गंदगी फैला के चले जाते है , कम से कम इतनी तमीज और खुद से ही सोच होनी चाहिए की हमको अपना कूड़ा निस्तारण खुद ही करना है।
अनूप नौटियाल की पोस्ट देखी तो बहुत बुरा लगा , कूड़े का ढेर देखा तो खुद को रोक नहीं पाई !
जब तक सरकार फाईन नहीं लगाएगी तब तक ये सब होता रहेगा और कम से कम १ महीने की जेल भी होनी चाहिए तभी हमारा समाज सुधरेगा वरना ये हमारा प्रदेश कूड़े का ढेर बन कर रह जायेगा ,
घूमने आइए किसी ने नहीं रोका है आपको पर कम से कम ये प्लास्टिक की बोतलें और ये चिप्स खाली पैकेट तो अपने साथ ले जाइए या फिर डस्टबिन में डालिए।
ये सब स्थानीय लोगों को भी देखना होगा गंदगी फैलाने वाले को बोलना होगा की आप लोग खुद का कूड़ा अपने बैग में डालिए और स्थानीय लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है वो भी खुद गंदगी न फैलाएं ।
अनूप नौटियाल की मुहिम में अनूप का साथ दीजिए और अनूप हमारे प्रदेश के एक अधिकारी और जिम्मेदार नागरिक है तो हमको भी अपना फर्ज निभाना चाहिए और इस मुहिम में अपनी प्रदेश भागीदारी निभाएं।