आज आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रभारी डिम्पल सिंह के नेतृत्व में राजपुर रोड विधानसभा के बीजेपी महानगर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के साथ बोर्ड के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है और जब तीर्थ पुरोहितों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो सरकार ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने का काम किया। अब तीर्थ पुरोहित इस बात को समझ चुके हैं और केदारनाथ से उन्होंने फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया जिसके समर्थन में आप कार्यकर्ता आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रहे हैं।
*आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से की मुलाकात,देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने के लिए सीएम और पीएम की मांग*
जहां एक तरफ सूबे के 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल केदारनाथ पहुंचे जहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान कर्नल कोठियाल ने भी तीर्थ पुरोहितों से मीटिंग कर उनका पूर्ण समर्थन दिया और सीएम धामी समेत पीएम मोदी से देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की ।इस दौरान सीएम धामी भी केदारनाथ पहुंचे, जिनसे कर्नल कोठियाल देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मिलना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने कर्नल कोठियाल से बोर्ड को लेकर बातचीत करने से मना कर दिया। जिस पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से बात करने का कोई शौक नहीं है। हम सिर्फ पंडा समाज के हितों को लेकर बात उनसे बात करना चाहते थे लेकिन वो नहीं मिले।
*महानगर कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान आप प्रभारी डिम्पल ने कहा,बोर्ड भंग होने तक करेंगे प्रदर्शन*
आप विधानसभा प्रभारी डिंपल ने इस दौरान कहा ,आप कार्यकर्ता तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़े हैं और उनके हक हकूक के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड की तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने इस बोर्ड का घटन किया था जिसके खिलाफ तीर्थ पुरोहित शुरू से इसका विरोध कर रहे थे और इस बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है और अब तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने के लिए समिति बनाकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बाद
मुख्यमंत्री पद संभालने वाले तीरथ सिंह रावत ने बोर्ड के मसले पर पुनर्विचार की बात की थी पर भाजपा द्वारा फिर मुख्यमंत्री बदल दिए गए। उसके बाद युवा मुख्यमंत्री धामी को बनाया गया जिन्होंने 30 अक्टूबर तक का समय तीर्थ पुरोहितों को दिया था और उच्च स्तरीय समिति बनाकर फिर तीर्थ पुरोहितों को बरगलाने का काम किया । भाजपा सरकार द्वारा लगातार 3 मुख्यमंत्री बनाने गए लेकिन अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा तीर्थपुरोहितों की मांग पर कोई विचार नही किया। क्योकि उनकी मंशा ही नही है देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने की।उन्होंने कहा भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, देवस्थान बोर्ड के जरिये वो प्रदेश के तीर्थ स्थानों को अपने उधोगपति मित्रो को देने की तैयारी कर रहे हैं।इस दौरान पूर्व प्रभारी एवं एवं पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सुनील धाकड़, सीमा कश्यप, रोहित कुमार, संजय कुमार,राजेश कुमार, झरना माथुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*कैंट विधानसभा में यमुना कॉलोनी में तिराहे पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन*
वहीं कैंट विधानसभा में यमुना कॉलोनी तिराहे पर आप कार्यकर्ता देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर प्रदर्शन करने को पहुंचे । इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया और सरकार से तत्काल तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को बचाने के लिए इस बोर्ड को भंग करने की मांग की । इस दौरान आप प्रवक्ता रविंद्र ने कहा कि सरकार को पहले आभास था की बोर्ड का गठन पंडा पुरोहितों के हित में नहीं है, इसके बावजूद देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक्ट, पंडा समाज से राय लिए बिना बना दिया गया जिसका शुरू से तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार उनको बरगलाने का काम कर रही है।
*धर्मपुर विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं का विधायक होस्टल में प्रदर्शन,देवस्थानम बोर्ड हो तत्काल भंग*
वहीं धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आप कार्यकर्ता विधायक होस्टल पहुंचे जहां उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा , देवस्थानम बोर्ड को सरकार को तत्काल भंग करना चाहिए और तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों से खिलवाड़ रोकना होगा। भट्ट ने कहा कि सरकार पंडा समाज व हक हकूक धारियों की आजीविका पर सेंधमारी करने का प्रयास कर रही है, सरकार की इस मंशा को आप कभी सफल नहीं होने देगी, आप कार्यकर्ता बोर्ड को रद्द करने की मांग को लेकर बहुत देर तक प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखे।
*रायपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया*
जबकि रायपुर विधानसभा में आप के संगठन मंत्री संजय बांगिया के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता बलबीर रोड बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे जहां उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन मंत्री संजय बांगिया ने देवस्थानम बोर्ड को शीघ्र खत्म किए जाने की मांग उठाई है। आप कार्यकर्ताओं ने तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के लिए सड़क पर उतर कर सरकार को चेताया अगर सरकार तत्काल बोर्ड को भंग नहीं करती तो आप कार्यकर्ता प्रदेशव्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे वो भी तब तक जब तक सरकार बोर्ड को तत्काल भंग नहीं करती।
*मंसूरी विधानसभा में मंत्री गणेश जोशी के आवास के पास प्रदर्शन,आप कार्यकर्ताओं की मांग तत्काल भंग हो देवस्थानम बोर्ड,इस लड़ाई को लड़ते हुए जेल जाना पड़े तो जाएंगे,तीर्थ पुरोहितों के हक के लिए लड़ेंगे*
वहीं आप कार्यकर्ताओं ने आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास के बाहर बद्रीनाथ चौक पर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया । आप कार्यकर्ताओं ने मांग की देवस्थानम बोर्ड तत्काल भंग हो और तीर्थ पुरोहितों के साथ सरकार खिलवाड़ बंद करे। इस दौरान आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा,सरकार का देवस्थानम बोर्ड को बनाने का फैसला गैर लोकतांत्रिक है और सरकार को इसको तत्काल भंग करना चाहिए। उन्होंने कहा ,आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल तीर्थ पुरोहितों को समर्थन देने केदारनाथ पहुंचे और आप कार्यकर्ता 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर ये लड़ाई लड़ रहे । उन्होंने कहा उनकी लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं हो जाता चाहे उसके लिए उनको जेल जाना पड़े वो अपनी लड़ाई तीर्थ पुरोहितों के हक हकूको के लिए लड़ते रहेंगे।
*डोईवाला विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,देवस्थानम पर बोर्ड भंग से ज्यादा कुछ मंजूर नहीं*
डोईवाला विधानसभा में भी आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय डोईवाला के बाहर देवस्थानम बोर्ड को लेकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान आप प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा,सरकार जानबूझ कर देवस्थानम बोर्ड पर तीर्थ पुरोहितों को भटका रही,कभी समिति बनाकर,कभी डेट देकर । उन्होंने कहा इस सरकार की मंशा नहीं देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाय इसलिए वो तीर्थ पुरोहितों के हकों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों से खिलवाड़ नहीं होने देगी। आप कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बोर्ड को भंग करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और ये लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक बोर्ड भंग नहीं हो जाता चाहे इसके लिए उनको जेल क्यों न जाना पड़े।
*इसके अलावा आप कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला*
इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य की सभी विधानसभाओं में देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया और खुद सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन में शामिल हुए और बोर्ड भंग करने को लेकर सरकार से मांग की ।