पिटकुल प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने कार्मिकों संग लोकपर्व “हरेला” मनाया,स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश

0
56

देहरादून(17जुलाई,2023)देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व “हरेला”पर जहां उत्तराखंड के लगभग हर वर्ग द्वारा निजी घरों,सरकारी कार्यालयों आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया,वहीं इस अवसर पर इस बार पिटकुल में भी वृक्षारोपण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
“हरेला ” पर्व के शुभ अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल के समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस अवसर पर उनके तथा अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल परिसर वृक्षारोपण किया गया।

प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि हरेला का तात्पर्य हरियाली से है तथा उनके द्वारा आह्वान किया गया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने घरों,कार्यालयों पर अथवा ईर्द-गिर्द जहाँ पर भी सम्भव हो सके पेड़-पौधे लगायें, जिससे चारों ओर हरियाली रहेगी और सभी को स्वस्थ पर्यावरण मिलेगा तथा ईद-गिर्द यदि पर्यावरण अच्छा होगा तो अवश्यमेव ही व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से अपने घरों,कार्यस्थलों पर या आस-पास पेड़ लगाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के साथ ही स्वतंत्र कुमार तोमर, अशोक कुमार जुयाल, जितेन्द्र चतुर्वेदी, इला चन्द, अनुपम शर्मा, पंकज कुमार, द्वारा वृक्षारोपरण किया गया तथा हरेला पर्व पर अपने विचार रखे।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर का निरीक्षण भी किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र परिसर पर साफ-सफाई एवं उपकेन्द्र तथा यार्ड में सुरक्षा मानकों के नियमानुसार कार्यों एवं यंत्रों के उचित रख-रखाव को देखते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।
अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, उनकी पूरी टीम व सहयोगियों को प्रबन्ध निदेशक व सहयोगी कर्मचारियों ने बधाई दी।
कुल मिलाकर पिटकुल का यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा,जिसका कि आमजनता में भी सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here