हमारा संगठन मजबूत है इसलिए हमारी जीत भी निश्चित है-गुसाईं(VIDEOदेखें)

0
83

डीएवी छात्रसंघ चुनाव में छात्र नेता गुसाईं व सती ने विजय श्री का दावा किया है।
देवभूमि उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डी ए वी स्तानकोत्तर महाविद्यालय देहरादून का चुनाव न सिर्फ छात्रों का चुनाव होता है बल्कि इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों व अच्छे अच्छों की साख जुड़ी होती है।
आज राज्य के सभी महाविद्यालयों में एकसाथ छात्रसंघ के चुनाव होने हैं,सभी छात्र-छात्राएं घर-घर जाकर अपने संगठन के प्रत्याशियों के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं।
कुछ छात्र नेता डेढ दो दशकों से अपने संगठन के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं,यही कारण है कि ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व गढ़वाल संयोजक बीरेन्द्र गुसाईं व विकास खंड नारायणबगड,चमोली के ज्येष्ठ प्रमुख कुशलानंद सती का नाम पहले पायदान पर आता है।
ये दोनों छात्र नेता चुनावों की घोषणा के दिन से ही घर-घर जाने के साथ दूनघाटी के सभी संबधित शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को अपने एबीवीपी के प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट करने के लिए सर्द मौसम के बावजूद जी तोड़ मेहनत करने पर लगे हुए हैं।
कड़ाके की ठंड भी इनकी कड़ी मेहनत को चुनौती नहीं दे पा रही है,इन दोनों नेताओं के बारे में छात्र-छात्राएं कहते हैं कि जब ये दोनों मैदान में उतरते हैं तो मैदान मारकर ही दम लेते हैं।
दोनों ने सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस व नये वर्ष की बधाई देते हुए अच्छे शैक्षणिक माहौल,अत्याधुनिक व रोजगारपरक पुस्तकों से सुसज्जित
लाइब्रेरी,पीने के पानी,सस्ती कैंटीन व अनेक प्रकार की सुविधायुक्त वातावरण हेतु एबीवीपी के पक्ष में बढ़चढ़कर वोट व सपोर्ट करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here