कितने भी चुनावी दौरे कर लें पीएम,बीजेपी के डूबते जहाज को बचाना नामुमकिन: कर्नल कोठियाल,आप सीएम उम्मीदवार

0
197

*पीएम का उत्तराखंड का दौरा निराशाजनक,पहले के करोडों के केंद्रीय विकास योजनाओं का जनता को ब्योरा दें पीएम मोदी: कर्नल कोठियाल,आप सीएम उम्मीदवार*

*कितने भी चुनावी दौरे कर लें पीएम,बीजेपी के डूबते जहाज को बचाना नामुमकिन: कर्नल कोठियाल,आप सीएम उम्मीदवार*

आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशावादी करार दिया है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जुमलेबाजी में सबसे आगे हैं। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता से कई वादे किए थे लेकिन आजतक वो वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में उत्तराखंड की जनता को 17,500 करोड़ का एक और झुनझुना पकडा दिया जिसमें उन्होंने 23 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।




उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर बीजेपी में सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है तो दूसरी ओर उस पर पर्दा डालकर बीजेपी के नेता जनता को बरगला अपनी झूठी नीतियों से रुबरु कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के संबोधन में पीएम मोदी को उत्तराखंड में टूरिज्म,किसान,सेना,युवाऔर प्रदेश की समस्याएं याद आ रही हैं लेकिन आखिरकार उन्हें जनता को यह बताना चाहिए था कि जब उनकी सरकार का कार्यकाल बहुत बढिया रहा तो क्यों उन्होंने प्रदेश में तीन तीन मुख्यमंत्री बदले। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा लेकिन कर्नल कोठियाल ने कहा, बीजेपी की सरकार ने साढे चार साल में क्या विकास कार्य किए ये भी जनता को बताना चाहिए।




आज से पहले भी उनके द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के लिए कई हजार करोड रुपयों की घोषणा की लेकिन जनता आज उन पैसों का हिसाब मांग रही है कि उस पैसो को बीजेपी की राज्य सरकार ने केन्द्र से लेने के बाद आखिर कहां खर्च किया।




हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर कर्नल कोठियाल ने कहा,प्रधानमंत्री रैलियों में चुनावों से पहले कई वादे और बाते कर रहे जबकि पिछले 5 सालों में राज्य की बीजेपी सरकार ने कोई काम यहां की जनता के लिए नहीं किया। बीजेपी पिछले 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने वाली पार्टी साबित हुई। बीजेपी राज में युवाओं को नौकरी के लिए सड़कों पर आंदोलन करने पड़ रहे, मातृ शक्ति पर इन्होंने डंडे बरसाए,पूरे प्रदेश की जनता,पिछले 5 सालों में परेशानी झेलती रही । उन्होंने कहा, पीएम मोदी आज भाषण में रोजगार, पर्यटन की बात कर रहे थे जबकि बीजेपी कि सरकार में राज्य पूरे देश में बेरोजगारी प्रदेश में इनके राज में अव्वल था। पर्यटन को लेकर मोदी जी बड़ी बात कह रहे थे,जबकि पिछले 5 सालों में पर्यटन और पर्यटन कारोबारियों की कमर टूट चुकी। सरकार से उम्मीद लगाने वाले पर्यटन व्यवसाय के लोग अब नाउमीद हो चुके जबकि प्रधानमंत्री मोदी बड़ी बड़ी बातें करके फिर चले गए।




कर्नल कोठियाल ने कहा,ये रैली पूरी तरह चुनावी वादों की रैली थी जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री किसानों को लेकर अपनी बात कर रहे थे,लेकिन उनके राज में किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हुए,सड़कों पर किसानों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे ।




उन्होंने कहा,चुनाव नजदीक हैं ऐसे में अब इस तरह जनता को बरगलाने की कोशिश सभी पार्टियां करेंगी लेकिन जनता जान चुकी है कि अब इन राजनैतिक दलों के नेताओं के बहकावे में नहीं आना है जिन्होंने पिछले 21 सालों में प्रदेश को पूरी तरह लूटा है। जनता अब बदलाव चाहती है और विकल्प के तौर पर आप पार्टी को चुनने का मन बना चुकी है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here