आज राष्ट्रीय युवा दिवस युवा सम्मान कार्यक्रम दून डिफेंस एकेडमी त्रिशक्ति कैम्पस सहस्त्रधारा रोड देहरादून में आयोजित किया गया l

कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए l

कार्यक्रम में समाज खेल शिक्षा उद्यमिता साहित्य राजनीति पॉडकास्ट से जुड़े युवाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति मधु भट्ट उपाध्यक्ष संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद कर्नल देवेन दत्ता अश्विनी कुमार फाउंडर EQF राहुल रावत अध्यक्ष सर्वगुण सोसाइटी राजीव गुरंग सचिव सर्वगुण सोसाइटी एवम एकेडमी के छात्र छात्राए उपस्थित रहे l





