50 से अधिक युवाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल में आस्था व्यक्त कर सदस्यता ग्रहण की

0
215

उत्तराखंड क्रांति दल युवा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने 50 युवाओं को पूर्व भाजपा नेत्री एवं प्रधान मंत्री ज़न कल्याण योजना संस्था में महिला महानगर महामन्त्री प्रीति थपलियाल की अध्यक्षता दल की सदस्यता ग्रहण करवाई।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से आंशिका वर्मा, मनीषा, अनुशी चौहान, काजल, मोनिका, नेहा, सलोनी, अनमोल, प्रसाद अभय आदि थे।
इस अवसर पर युवाओं ने अपने विचार रखे, प्रीति थपलियाल ने कहा कि राज्य बने 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आज भी प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
रोजगार, उद्योग, या अन्य संस्थानों पर बाहरी लोगों का आधिपत्य है, अब समय आ गया है कि युवा एवं मातृशक्ति एक जुट होकर क्षेत्रीय दल को मजबूत करे, इस अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौडाई ने दल के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं खटीमा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, केंद्रीय युवा उक्रांद नेता दिनेश नेगी ने युवाओं का स्वागत किया एवं दल को सशक्त करने के लिए युवाओं के योगदान को बताया, साथ ही प्रदेश के उद्योगों में 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार की बात की, केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं को क्षेत्रीय दल के महत्त्व एवं राज्य निर्माण में उत्तराखंड के योगदान को बताया, साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में युवाओं को दल से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए बोला, प्रीति थपलियाल ने दल की नीतियों को ज़न ज़न तक पहुचाने का आह्वान किया, इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय प्रभारी, किशन मेहता, केंद्रीय महामंत्री बहादुर रावत, ब्रिजमोहन सज्वाड़, राजेन्द्र गुसाई, दिनेश नेगी, राजेश्वरी रावत, मीनाक्षी सिंह, प्रेम पडीयार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here