मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी,कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट,किस प्रदेश में।पढ़ें

0
260

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी,कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
‐———————————————————————
उत्तराखंड राज्य में बारिश ने इस बार पहाड़ से लेकर मैदान तक बहुत आफत ढा रखी है।
इस बार की बारिश को आफत की बारिश कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
देवभूमि उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला आगामी माह की 2 तारीख तक जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून उत्तरकाशी,टिहरी, पौडी, नैनीताल, पिथौरागढ व बागेश्वर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी रखा गया है।

वहीं शनिवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते इन जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। एक अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम में इसे बाद भी बदलाव की संभावना कम ही है।हालांकि फिलहाल दो अगस्त के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार, मौसम की स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए राज्य में संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से विशाल भूस्खलन व चट्टान गिरने, सड़क मार्ग में मलबा आने से अवरुद्ध होने, नालों व नदियों में अतिप्रवाह के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव से परेशानी हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों से बारिश के समय यात्रा न करने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here