मौलवी को बद्रीनाथ धाम के बारे में विवादित टिप्पणी करनी पड़ी महंगी,हुआ मुकदमा दर्ज
——————————————————————-
देहरादून।
एक अज्ञात मौलवी का सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा वीडियो,मौलवी को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है,पुलिस ने आई एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे एक वीडियो में बद्रीनाथ धाम के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर अज्ञात मौलवी के खिलाफ रायपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रायपुर पुलिस के मुताबिक जगदंबा प्रसाद पंत निवासी डांडा लखोण्ड द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, प्रार्थना पत्र में आरोप अंकित किए गए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो में श्री बदरीनाथ धाम भगवान के संबंध में गलत, भ्रामक एवं विवादित टिप्पणी फैलाई जा रही है, जिससे समस्त हिंदू वर्ग में रोष उत्पन्न है एवं उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
पुलिस के अनुसार उपरोक्त प्रार्थना पत्र में वादी द्वारा बताया गया कि उक्त वीडियो में कोई मौलवी बद्रीनाथ धाम जी के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहा है एवं धार्मिक उन्माद फैला रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153 ए/ 505 भादवि व धारा 66 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
रायपुर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी के मुताबिक पुलिस ने विवेचना करनी प्रारम्भ कर दी है।