फैक्ट्री बंद होने पर आत्महत्या करने हरिद्वार चले आए हैदराबाद के उद्योगपति, पुलिस की तत्परता से ऐसे बची जान

0
247

फैक्ट्री बंद होने पर आत्महत्या करने हरिद्वार चले आए हैदराबाद के उद्योगपति, पुलिस की तत्परता से ऐसे बची जान
——————————————————————-

हरिद्वार।
हरिद्वार पुलिस की तत्परता से एक उघोगपति की जान बच गई है।
फैक्ट्री पर ताला लटकने से परेशान हाल उद्यमी हैदाराबाद से खुदकुशी करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच गया।
उद्यमी के घरवालों ने उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार से मदद मांगी। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई। उद्यमी की तलाश में दो घंटे के भीतर पुलिस ने हरिद्वार में गंगा नाम वाले करीब 50 होटल खंगाल डाले और आखिरकार उद्यमी को खुदकुशी करने से पहले ढूंढ निकाला। काउंसिलिंग के बाद उद्यमी को उनके भाई को सौंप दिया।
हैदराबाद के सर्वोदय नगर शास्त्रीगंज निवासी अतुल कुमार गुप्ता की पंखा बनाने की फैक्ट्री थी। कुछ दिन पहले उनकी फैक्ट्री बंद हो गई, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गए और दो-तीन दिन पहले खुदकुशी के इरादे से हरिद्वार चले आए। यहां एक होटल में कमरा लेने के बाद उन्होंने रविवार की सुबह अपने परिवार को सूचना दी कि वह हरिद्वार में गंगा होटल में ठहरे हैं और खुदकुशी करने जा रहे हैं। जिससे परिवार वाले घबरा गया और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से संपर्क साधा। डीजीपी के निर्देश पर हरिद्वार की पुलिस उद्यमी को बचाने निकल पड़ी। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने कई टीमें बनाकर डामकोठी से लेकर हरकी पैड़ी तक ऐसे 50 से ज्यादा होटल खंगाले, जिनका नाम गंगा से जुड़ा था। मोबाइल लोकेशन निकालने पर शिवमूर्ति चौक के ढाई सौ मीटर क्षेत्र का पता चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here