मोदी के कारण वैश्विक पटल पर भारत का वर्चस्व बढ़ा,यूएनएससी की अध्यक्षता करना देश का सौभाग्य-अग्रवाल

0
231

मोदी के कारण वैश्विक पटल पर भारत का वर्चस्व बढ़ा,यूएनएससी की अध्यक्षता करना देश का सौभाग्य-अग्रवाल
——————————————————————
देहरादून।
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने भारत का नेतृत्व संभाला है,भारत ने वैश्विक स्तर पर नित नये आयाम स्थापित किये हैं।यह कहना है उत्तराखंड की विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का।
अग्रवाल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने श्री नरेंद्र मोदी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।वैश्विक मंच पर भारत के इस ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण के लिए श्री अग्रवाल ने देशवासियों को भी बधाई दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का नेतृत्व संभाला है उस दिन से वैश्विक पटल पर भारत का वर्चस्व निरंतर बढ़ता जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है जो विश्व समुदाय में भारत की प्रतिष्ठा और सद्भावना को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश नीति में मोदी जी द्वारा लाए गए परिवर्तन का परिणाम ही है कि भारत को यूएनएससी की कमान मिली है।
श्री अग्रवाल ने कहा सोमवार को यूएनएससी की उच्च स्तरीय खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री जी ने समुद्री व्यापार और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पांच महत्वपूर्ण सिद्धांत पेश किए हैं इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर समुद्री सुरक्षा सहयोग के लिए राष्ट्रीय प्रारूप तैयार किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here