कोविड-19की तीसरी लहर के मद्देनज़र विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून डीएम संग की बैठक

0
249

.
कोविड-19की तीसरी लहर के मद्देनज़र विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून डीएम संग की बैठक
——————————————————————-
ऋषिकेश 19 जून।
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से कोविड-19की संभावित तीसरी लहर व वर्षात की शुरूआत के मद्देनजर प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की समय रहते प्रभावी कार्यवाई करने हेतु बैठक की।

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गौहरीमाफी, साहबनगर, चकजोगीवाला, खदरी, ठाकुरपुर, श्यामपुर, हरिपुरकलां, चंद्रेश्वरनगर सहित अन्य सभी क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा पर पूरी तौर पर फोकस हो। श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएं एवं संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए पहले से तैयार रहें।श्री अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण अधिकारियों के द्वारा किया जाना आवश्यक है एवं स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाकर रखें ताकि बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य का शीघ्रता से संचालन हो सके।

स्पीकर अग्रवाल ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर भी जिलाधिकारी से चर्चा की वहीं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियों पर भी चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में भी जानकारी ली एवं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी में भी और वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की बात कही।श्री अग्रवाल ने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच युवाओं हेतु और अधिक वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने से लोगों को वैक्सीनेशन कराए जाने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन संबंधित विषय पर भी जिलाधिकारी से जानकारी ली। अग्रवाल ने राशन कार्ड धारकों को राशन समय पर मिल सके इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here