जुबान हुई तो बम्पर नौकरियां,जुमला हुआ तो ठनठन गोपाल
———————————————————————-
उत्तराखंड में वर्ष 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां सरकार के मंत्री 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं,वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 2022 में सत्ता में आने की स्थिति में 200 यूनिट बिजली देने की बात कर रही है,वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा-कांग्रेस से 1 कदम और आगे चलकर राज्यवासियों को 300 यूनिट फ्री देने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रही है।
अब ताजा वाकया राज्य के वर्षों से रोजगार की तलाश में ठगे के ठगे रह गये बेरोजगार युवाओं को लुभाने की हो रही है।जी हां अब राज्य के वन मंत्री डा0 हरक सिंह ने वन विभाग में विशेष अभियान चलाकर रिक्त पदों को भरने का आदेश अधिकारियों को दिये हैं,वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों पर पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनानी की बात चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के जरिए होने की बात की है।
भर्तियों को लेकर राज्य सरकार के मंत्री जुमलेबाजी कर रहे हैं अथवा वे अपनी जुबान पर खरे उतरते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा,लेकिन सरकार के मंत्रियों के बयानों से राज्य के हताश व निराश हजारों बेरोजगार युवाओं में आशा का संचार होना स्वाभाविक ही है।
यदि सरकार के मंत्री अपनी बातों पर खरे उतरे तो आने वाले निकट भविष्य में राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का तौहफा अवश्य मिलेगा,जिसके युवा हकदार भी हैं।