राठ महाविद्यालय पैठाणी में “हरेला सप्ताह” शुरू

0
111

*राठ महाविद्यालय पैठाणी में “हरेला सप्ताह” शुरू*

प्राचार्य डॉ0 जीतेन्द्र कुमार नेगी ने किया औपचारिक उदघाटन

जनसंख्या नियंत्रण को भी बताया जरुरी ।

*पैठाणी* । “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज 11 जुलाई से 20 जुलाई तक “हरेला सप्ताह” मनाने का संकल्प लिया गया है । इस दौरान स्वयं सेवी छात्र/छात्रायें प्रत्येक कार्य दिवस पर परिसर के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण करेगे, इसके लिये टीम गठित कर, दायित्व सौंप दिए गए है । आज महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार ने इसका औपचारिक उदघाटन कर 25 स्वयं सेवियों के साथ इसकी शुरुवात कर दी है । अपने संबोधन में प्राचार्य ने प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ती जनसंख्या के दबाव को भी विशेष रूप से रेखांकित कर कहा की बढ़ती जनसंख्या और घटते प्राकृतिक संसाधन आज की सबसे बड़ी चुनोती हैं । इसके लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाय , महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इस प्रयास की उन्होंने सराहना की।


इस दौरान रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण सहित अनेक स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं सहित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here