पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हटाये जाने पर भाजपा नेता संग किया खुशी का इजहार,मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त

0
182

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

 

रूद्रपुर। बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हटाये जाने पर संजय नगर काली मंदिर प्रांगण में बंगाली समाज के लोगों ने भाजपा नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य विकास शर्मा ने कहा जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तानी शब्द लिखे जाने से बंगाली समाज को अपमानित होना पड़ रहा था। बंगाली समाज के लोग पिछले कई वर्षों से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को प्रमाण पत्र से हटाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी। बंगाली समाज की भावनाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब बंगाली समाज को इस कलंक से छुटकारा दिला दिया है। अब बंगाली समाज के प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तानी शब्द नहीं लिखा जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बंगाली समाज के हितों का हमेशा खयाल रखती आयी है। उधम सिंह नगर में बंगाली समाज सबे अधिक संख्या में रहता है, और मुख्यमंत्री खुद इसी जनपद के हैं। वह बंगाली समाज की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं। कुर्सी संभालने के बाद वह एक के बाद एक अहम फैसले लेकर जनता का दिल जीत रहे हैं। बंगाली समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके सीएम ने बंगाली समाज के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में उधम सिंह नगर की जनता को और भी कई सौगात मिलेंगी। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बंगाली समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है भविष्य में भाजपा की जीत में एक बार फिर बंगाली समाज अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगा। इस अवसर पर मोलिना विश्वाश गीता ठाकुर हरजीत राठी संजय हालदार राकेश दास नंदलाल शर्मा सुनीता मण्डल शर्मिला विश्वाश वरुण मंडल सीमा कविता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here