जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने व मत प्रतिशत बढाये जाने हेतु हर तरह से किये जा रहे प्रयास
————————————————————
दून जिला प्रशासन चुनाव से पूर्व,चुनाव में किसी प्रकार की कमी न रह जाय,इस हेतु भरसक व हर तरह से प्रयास करने में लगा है।
ऐसा नहीं है कि यह प्रयास पहली बार किया गया बल्कि काफी समय से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार के सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज छबीलबाग में बूथ मेले का आयोजन किया गया, जिसमे नुक्कड़ नाटक, गीत, मेहंदी व रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।