बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या पर दून में उबाल,परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में लेने की मांग की
देहरादून।
बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में दून में भी उबाल देखने को मिला।
प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को इंसाफ दिलाने की जोरदार वकालत की।
हिजाब विवाद के बीच बीते रविवार को कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मशाल यात्रा निकाल शोक प्रकट किया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कार्यकर्ता के परिवार के किसी एक सदस्य को राजकीय सेवा में लेने की मांग की।
बजरंग दल के सदस्य विकास कुमार वर्मा ने मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण से कराए जाने की मांग की।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने पल्टन बाजार स्थित हनुमान मंदिर से राजपुर रोड़ स्थित गांधी पार्क के मुख्य गेट तक मशाल यात्रा निकालकर अपने दिवंगत कार्यकर्ता को भावभीनी
श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।