देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व सचिव अनिल शर्मा कुकरेती ने आज उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चीफ़ जस्टिस श्री राघवेंद्र सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की।
दून बार के अध्यक्ष व सचिव ने चीफ जस्टिस को पुराने चैम्बरों से नये न्यायालय भवन से लम्बी दूरी नापकर आने जाने को लेकर अधिवक्ताओं को हो रही समस्याओं से भलीभांति अवगत कराया।
बार पदाधिकारियों ने चीफ जस्टिस से अधिवक्ताओं के चैम्बरों हेतु पुरानी जेल परिसर में आवंटित हुई भूमि दिलाये जाने के सम्बंध में विस्तृत वार्ता की।
चीफ़ जस्टिस ने जल्दी ही अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया।
सौहार्दपूर्ण वार्ता के उपरांत कंडवाल व कुकरेती ने चीफ़ जस्टिस श्री राघवेंद्र सिंह का समस्त बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया।




