जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने 21 अगस्त तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में ली बैठक

0
39

रूद्रपुर 31 जुलाई 2023- जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने 21 अगस्त तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली।
उन्होने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 अगस्त 2023 तक बी०एल०ओ० के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का भौतिक सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र व्यक्ति जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर, अपना नाम दर्ज करा सकते हैं साथ ही मतदाता सूची में दर्ज किसी भी प्रविष्टि के शुद्धिकरण एवं मृत्यु, व्यक्ति के बाहर चले जाने एवं स्थानान्तरित मतदाता का नाम मतदाता सूची से नियमानुसार हटाने की कार्यवाही भी की जा रही है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध व त्रुटिरहित तैयार करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी० एल०ए० नियुक्त करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि बीएलओ तथा बीएलए के मध्य संवाद कायम हो जिससे मतदेय स्थल के प्रत्येक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु उनको निर्धारित प्रारूप भरने में सहायता की जा सके और अपात्र मतदाता के नाम को हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई मतदेय स्थल जीर्णशीर्ण अवस्था में है या मतदेय स्थलों के किसी अन्य कारण से मानकीकरण, संशोधन,परिवर्तन या मतदेय स्थलो एवं अनुभागों की सीमाओं का सही ढंग से निर्धारण आदि के सम्बन्ध में सुझाव या आपत्ति हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय या सम्बन्धित क्षेत्र की तहसील में सम्पर्क कर सकते हैं।


बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय भारत सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट पूनम पन्त, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी भास्करनान्द पाण्डे, प्रदेश कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी योगेन्द्र यादव, जिला कार्यालय मंत्री भाजपा गजेन्द्र प्रजापति, कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि सुनील आर्य, जिला कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी महेन्द्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बसपा ओमकार सिंह, सचिव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राजदशमेश सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here