जिला प्रशासन के रवैए से खिन्न राज्य आन्दोलनकारी सीएम धामी से मिले,सीएम ने शीघ्र चिन्हीकरण हेतु डीएम को दिये आदेश

0
164

जिला प्रशासन के रवैए से खिन्न राज्य आन्दोलनकारी सीएम धामी से मिले,सीएम ने शीघ्र चिन्हीकरण हेतु डीएम को दिये आदेश
—————————————————————–
जिला प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियो के चिन्हीकरण को लेकर एडीएम बरनवाल जी की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक प्रारम्भ हुई जिसमे जिला प्रशासन के पूर्व दिये आश्वासन के अनुसार 11 वीं सूची पर चर्चा कराने की मांग की परन्तु ADM प्रशासन द्वारा बार यह कहकर कि यह हमारे समय की नहीं है इस पर चिन्हीकरण कमेटी के सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त कर खड़े होने लगे और ओमी उनियाल व सरोज डिमरी के साथ ही उर्मिला शर्मा ने आक्रोश व्यक्त किया कि अब तक 09 मिटिंग होने के बावजूद एक भी सूची जारी नहीं की गई इससे सरकार के द्वारा की गई घोषणा की घोर उपेक्षा हुई है और राज्य आन्दोलनकारियों की भावना से खिलवाड़ है जो 21-वर्षो में नहीं हुआ।

तभी बीच में ही कुछ राज्य आंदोलनकारी जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए आ गये उसके बाद चिन्हीकरण कमेटी ने पुनः बहिष्कार करने के पश्चात तत्काल सुशीला बलूनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी से मिला और उन्हे जिला प्रशासन की अब तक की कार्यवाही से अवगत कराया।



माननीय मुख्यमन्त्री धामी जी द्वारा शिष्टमंडल को आश्वासन दिया साथ ही जिलाधिकारी को शिष्टमंडल से वार्ता कर चिन्हीकरण के शीघ्र निस्तारण की बात कही और अपने अधिकारियो को तत्काल निर्देश दिये।

शिष्टमंडल में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग सुशीला बलूनी ,ओमी उनियाल, सरोज डिमरी , उर्मिला शर्मा, जितेन्द्र अन्थवाल, शूरवीर चौहान मुख्यरूप मौजूद रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here