कोरोना कर्फ्यू कीअवधि फिर बढ़ी,लेकिन कई तरह की छूट दी है इस बार के कर्फ्यू में

0
341
  1. कोरोना कर्फ्यू की अवधि फिर बढ़ी,लेकिन कई तरह की छूट दी है इस बार के कर्फ्यू में
    ————————————————————
    देहरादून। कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण की रफ्तार थोड़ा-बहुत धीमी जरूर पड़ी है,लेकिन संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है,इसलिए उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह तक और बढ़ा दी है।
    कई तरह की छूट भी इस कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार ने जनता को दी है, जिसमें 5 दिन दुकानों को खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है, वही होटल और रेस्टोरेंट 50% की मंजूरी के साथ खुलेंगे, रात 10:00 बजे से 6:00 बजे तक होटल बंद रहेंगे, वहीं 50% उपस्थिति के साथ बार भी खुल सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में रात्रि को कोविड कर्फ्यू रहेगा। चार धाम यात्रा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।1 जुलाई से स्थानीय जनपद वासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। वही 11 जुलाई से राज्य वासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू होगी। 50% उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी है,सुबोध उनियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गयाप्रदेश सरकार सरकार ने कोविड-19 की अवधि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है।सरकार के आदेश के अनुसार अब सप्ताह में 5 दिन सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक बाजार खुलेंगे।होटल व बार को 50% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति मिली है। सभी को सरकार की कोविड-19 का पालन करना होगा।कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार वह सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि एक जुलाई से चार धाम यात्रा को खोलने का निर्णय लिया गया है।चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जिले के निवासियों को कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही दर्शन की अनुमति होगी।11 जुलाई से अन्य जिलों के श्रद्धालुओं के लिए नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चार धाम के दर्शनों के लिए यात्रा पर जाने की अनुमति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here