फर्जी दस्तावेज बनाकर चुनाव लड़े नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी छीनी
—————————————————————-
रुद्रपुर।
फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जीते हामिद अली की कुर्सी छिन गई है।हामिद पैदल हो गये हैं और सीट रिक्त।
केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली की ओर से बच्चे के फर्जी दस्तावेज बनाकर चुनाव लड़ने पर अपर जिला न्यायाधीश ने हामिद को अध्यक्ष पद के अयोग्य घोषित करते हुए उनका निर्वाचन रद्द कर सीट को रिक्त घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कोर्ट ने डीएम से इस संबंध में अग्रिम फैसला जल्द लेने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2018 में हुए पंचायत चुनाव के कैलाश खेड़ा के 4 प्रत्याशियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। हामिद के चुनाव जीतने के बाद विपक्षी उन पर वास्तविक तथ्य छिपाने का आरोप लगाते हुए दिसंबर 2018 में अपने अधिवक्ता शाहिद हुसैन के माध्यम से चुनौती दे दी थी।