आद्वितीय श्रावण मास में नागपंचमी के पावन अवसर पर शिव आराधना में प्रथम बार 108 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक काली फाऊंडेशन के तत्वावधान में पूज्य श्री श्री विभु मिश्रा जी महाराज के पावन सानिध्य में 13 अगस्त 2021 त्रिवटी नाथ मन्दिर,
बरेली में विधिवत ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी क्षेत्रीय विधिविज्ञान प्रोगशाला रूद्रपुर के संयुक्त निदेशक डॉक्टर दयाल शरण एवं काली फाऊंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेनू शरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन सम्पन्न किया गया।
काली फाऊंडेशन की अध्यक्ष लता चौहान एवं उनका समस्त परिवार, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री सुनील चौहान जी एवं उनकी धर्म पत्नी, कुदेशीया भवन के मलिक श्री अजय शर्मा जी एवं उनकी धर्म पत्नी, नव निर्माण जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रभू दयाल शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी, रामा इलेक्ट्रॉनिक के मलिक श्री सजल अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी, और परिवार जन ने सम्मिलित हो रुद्राभिषेक पूर्ण किया। सभी ने महादेव से प्रार्थना की तथा भविष्य की मुसीबत से जन रक्षा करने की प्रार्थना की।
काली फाऊंडेशन की टीम जिसमे स्वाती चौहान, निधि पाल, मानसी चौहान ,शिवा चौहान , प्राची सिंह , राशि , अंजू , दीक्षा सिंह, इन्दु सिंह , मानस पाठक, प्रणव मिश्रा, सोहम मिश्रा, यश सिंह , आनन्द , हिमांशु चौहान आदि सभी समिलित रहे।