सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सिंह के सेवा विस्तार के खिलाफ डिप्लोमा इंजीनियर संघ हुआ मुखर,विरोध में मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

0
26

सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता
सिंह के सेवा विस्तार के खिलाफ डिप्लोमा इंजीनियर संघ हुआ मुखर,विरोध में मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

———————————————–‐————-
मई में सेवानिवृत्ति के बावजूद सेवा विस्तार हुआ तो बन जाएगी गलत परंपरा जिसे भविष्य में रोकपाना होगा मुश्किल

अधिकारियों की उम्मीदों को लगेगा झटका

देहरादून।
सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह को सेवा विस्तार दिये जाने की खबर से पूरे सिंचाई विभाग में आक्रोश है।
विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर,दिया है।


विदित है कि सिंचाई विभाग के एचओडी जयपाल सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन उनके सेवा विस्तार की खबरें आने के बाद विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर संघ सहित अन्य संगठनों ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने सेवा विस्तार न दिए जाने की मांग की है।

सभी संगठनों की ओर से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया है। संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल पंवार का कहना है यदि वर्तमान एचओडी जयपाल सिंह की 31 मई को होने वाली सेवानिवृत्ति के बावजूद शासन की ओर से उन्हें सेवा विस्तार दिया गया तो निचले स्तर के सभी अधिकारियों के प्रमोशन रुक जाएंगे और एक गलत परंपरा बन जाएगी।


डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की ओर से ज्ञापन में एचओडी जयपाल सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद, मुख्य अभियंता स्तर-2 सुभाष चंद्र पांडे को एचओडी बनाने की पैरवी की गई है।
इस मामले में शासन को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अलावा उत्तराखंड इंजीनियर्स फैडरेशन ने भी ज्ञापन भेजा है।

शासन को भेजे गए ज्ञापन में फैडरेशन के महासचिव जितेंद्र सिंह देव एवं प्रशांत बिश्नोई, सुभाष चंद्र, संजीव कुमार श्रीवास्तव, नवीन सिंघल, पुनीत कुमार, कपिल कुमार, संजय राज, गोकर्ण सिंह, मनोज कुमार सिंह, शरद श्रीवास्तव, पीएन राय के हस्ताक्षर हैं।
फैडरेशन जल्द ही एक बैठक आयोजित कर भावी रणनीति पर विचार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here