सावधान-दुपहिया वाहन पर आज से 2 हेलमेट जरूरी,पालन न करने वालों का एमवी एक्ट में होगा चालान
‐——————————————————————
देहरादून। आज से दून में दुपहिया वाहनों के सवारों की सुरक्षा के मद्देनजर 2 हेल्मेट पहनना जरूरी होगा।
वाहन चालक के साथ ही वाहनों पर पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनना जरूरी होगा ।
आज सख्ती से इसका पालन कराया जाएगा। एआरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि 4 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य होगा,चालक के साथ ही पीछे बैठी सवारी के हेल्मेट ना पहनने की स्थिति में मोटर वाहन एक्ट के तहत चालान किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि 2021 में 39 लोगो की मौत बिन हेलमेट पहनने से हुई,पुराने बुरे अनुभवों से सबक लेते हुए दुपहिया वाहन चालकों व उनके पीछे बैठी सवारियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।