ओजोन फ्रैंडली वातावरण निर्मित करने का आवाहन,
“पृथ्वी हम सबका घर” : डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी
महाविद्यालय के भूगोल विभाग ने मनाया “अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस” हुए अनेक कार्यक्रम I
पैठाणी I राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी के भूगोल विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस” पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I प्रात: 9:00 बजे से पहले ऑनलाइन बेबीनार, तथा सांय 4 :00 ओजोन विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे 54 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इसमे उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए ,
प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुए बेबीनार में ओजोन लेयर के कमजोर होने को लेकर वक्ताओं में गहरी चिंता दिखी I वक्ताओं ने कहा कि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा I महाविद्यालय की छात्रा दीपा कोश्यारी ने कहा कि निरंतर बढ़ रहे मशीनीकरण से अनेक तरह से प्रकृति पर दबाव बढ़ने से वातावरण गर्म और विषैल होता जा रहा है I छात्र चंदन ने कहा कि आज हम मशीनों के आदी होते जा रहे है I अगर पैदल जाना सम्भव है, तो गाड़ी का प्रयोग कम से कम करे, उसी तरह घरों में आधुनिक ऐशो-आराम के लिए अपनाए जाने वाली मशीनों से निकलने वाली गैसों से वातावरण का दूषित होना स्वाभाविक है I
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 गोपेश कुमार सिंह ने कहा कि मशीनीकरण ने न केवल वातावरण को दूषित किया है, अपितु मनुष्य के शरीर को भी बर्बाद कर दिया है I
बेबीनार की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी कहा कि” पृथ्वी हर मनुष्य का अपना घर है” इसे संवारने का फर्ज भी सभी का है I बतौर विशेषज्ञ भूगोल डॉ0 नेगी ने वर्तमान ओजोन लेयर को हानि पहुंचाने वाले अवशिष्ट तत्त्वों तथा विषैली गैसौ की विस्तार से चर्चा की, उन्होंने कहा कि पृथ्वी के गर्म होने की गति यही रही तो आने वाले समय में जीवन बचाना मुश्किल हो जाएगा I उन्होंने कहा ओजोन लेयर महत्वपूर्ण कारक है, मनुष्यों और जीवधारियों की रक्षा करती है I
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ0 देव कृष्ण ने किया I