उत्तराखंड में फिर से बनेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार -भट्ट
हल्द्वानी।
राज्य में 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों ही अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।उन्होंने कुमाऊँ- गढ़वाल में भाजपा प्रत्याशियों को मिले समर्थन में मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास नीतियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के पक्ष में बेहतर मतदान हुआ है।भाजपा प्रदेश महामंत्री भट्ट ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि 14 फरवरी को प्रदेशभर में हुए मतदान में हर क्षेत्र में भाजपा को बेहतर समर्थन मिला है।
उम्मीद है कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद भाजपा राज्य में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कुमाऊँ के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
राज्य के अल्पसंख्यक वोटरों ने डबल इंजन की सरकार के पक्ष में मतदान किया है।
भट्ट ने राज्य के सभी मतदाताओं का आभार भी प्रकट किया है।