दीपनगर की सड़क का बुरा हाल,परेशान जनता का दुखडा कोई सुनने को नहीं तैयार

0
181

स्थाई राजधानी की सड़कों का बुरा हाल,परेशान जनता का दुखडा कोई सुनता नहीं
——————————————————————-
वर्षात का मौसम शुरू हो गया है,पहाड़ में भगीरथी,अलकनंदा सहित अन्य सभी नदियों व नालों के रोद्र रूप को देखकर हर कोई चिंतित है,वहीं राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून में भी कई सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं,लोगों का चलना दूभर हो गया है।कभी गड्ढों में पानी भरने के कारण तो कभी कहीं ऊटपटांग पेंच वर्क से छोटे मोटे एक्सीडेंट आये दिन होते रहते हैं।
ऐसे ही एक मामला रायपुर विधानसभान्तर्गत देखने को मिला है,विधानसभा से मात्र 400 मीटर यह सड़क दीपनगर कालोनी को रिस्पना बाई पास से जोड़ती है,सड़क का बुरा हाल है।लगभग 1किलोमीटर सड़क में जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं,दीपनगर में सैकडों परिवार निवास करते हैं।ऑफिस,शहर व स्कूल कालेज जाने वालों को बहुत परेशानी होती रहती है।दीपनगरवासियों ने की बार सम्बन्धित को शिकायत भी की,लेकिन परिणाम सीवर ही रहा।
समाजसेवी समीर मुखर्जी ने कहा कि यदि जल्दी ही सड़क को नहीं बनाया गया तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर ऑन्दोलन करने पर विचार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here