डाॅ0 देवकृष्णथपलियाल
*राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी में सत्र 2022-24 के बी0एड प्रवेश प्रकिया शुरू ।*
*पैठाणी* । सत्र 2022-24 के लिये राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल मे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गईं है । 08 अक्टूवर से इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगें । महाविद्यालय के बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0प्रवेश कुमार मिश्रा ने बताया की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थी महाविद्यालय की बेबसाइट www.rmvpaithani.com पर उपलब्ध लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा निर्धारित शुल्क को भी जमा कर सकते हैं। जिसकी रशीद उन्हेँ स्क्रीन शॉट अथवा जो भी उपलब्ध हो क़े माध्यम से महाविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी । उन्होंने कहा की प्रवेश प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो कर 18 अक्टूबर 2022 तक चलेगी । प्रवेश विश्वविद्यालय / उत्तराखंड सरकार तथा एन0सी0टी0ई के मानको के अनुसार ही किये जाएंगे,इसलिय इच्छुक अभ्यार्थी उन मानको को ठीक से समझ लें ।
एन0टी0ए0 द्वारा आयोजित सी0यु0ई0टी0-पी0जी0 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेगा ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया की बी0एड0सत्र 2022-24 के लिये सभी प्रकार की तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली गईं हैं । 8 अक्टूबर 22 को विज्ञप्ति का प्रकाशन कर दिया गया है जिसके साथ ही पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा, 18 अक्टूबर को सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की प्रथम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी । उसी दिन आपत्तियो व दावों का भी निस्तारण करते हुऐ, 19 तारीक को पहली प्रवेश सूची को प्रकाशित करते प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा ।