अंतिम दिन के प्रचार समाप्त होने पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आये उक्रांद के रायपुर विधानसभा प्रत्याशी अनिल डोभाल

0
145

देहरादून दिनाँक 13-02-2022:
रायपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल ने अपर तुनवाला, गढ़वाली कॉलोनी, मयूर विहार मे जनसम्पर्क किया ।

तत्पश्चात् विधानसभा सभा क्षेत्रों मे बूथ प्रबंधन के लिए कार्यक्रताओं को बूथ यानि बस्ता वितरण किया गया | पुरे विधानसभा को चार सेक्टरों मे बांटकर चुनाव को सफल व सुचारु बनाने हेतु किया गया ।




इस अवसर पर सुनील ध्यानी, निवार्चन अभिकर्ता चंद्र मोहन बिजलवान,सुलोचना ईष्ट वाल, मीना थपलियाल,संजीव शर्मा, विनीत सकलानी, देवेंद्र रावत, सुरेश आर्य, पंकज सकलानी,पुष्पा जखमोला, रचना थपलियाल सहित दर्जनों समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे |



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here