विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

0
188

देहरादून 25 जनवरी। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व लोकतंत्र और संविधान में देश के लोगों की आस्था का प्रतीक है यह दिन हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है। उन्होंने देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों का ही परिणाम है कि आज हम एक लोकतांत्रिक देश में संविधान प्रदत्त स्वतंत्रता और अधिकारों के साथ स्वाभिमान पूर्वक रह रहे हैं।





विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करते हुए देश की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें ताकि देश एवं प्रदेश उन्नति के नए आयाम छू सके।उन्होंने कहा कि हम सब आपसी भाईचारा सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने में योगदान दें ताकि हमारा प्रदेश समृद्धि और खुशहाली की ओर निरंतर आगे बढ़ता रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here