नई दिल्ली।
सीबीएसई ने नये शिक्षा सत्र के लिए एक नया प्रयोग किया है,यह छात्रों व अभिभावकों को कितना भायेगा अथवा नहीं ये सब समय के गर्त में है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए नई स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि एकेडमिक सेशन 2021-22 दो टर्म में विभाजित होगा। प्रत्येक टर्म में करीब 50-50 फीसदी सिलेबस कवर होगा और साल में दो बार परीक्षाएं होंगी। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित करेगा, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सिलेबस को सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की निगरानी में एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का पालन करते हुए दो अवधि में विभाजित किया जाएगा। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पाठ्यक्रम को जुलाई 2021 में नोटिफाई किए जाने वाले पिछले शैक्षणिक सत्र के जैसे ही युक्तिसंगत बनाया जाएगा।बोर्ड ने ये भी निर्देश दिया है कि CBSE स्कूलों को 31 मार्च को बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम का पालन करना होगा। इसके अलावा, स्कूल एनसीईआरटी से वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर और इनपुट का भी इस्तेमाल करेंगे। CBSE ने कहा है कि जब तक अधिकारी स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से पढ़ाने की अनुमति नहीं देते हैं, तब तक स्कूल डिस्टेंस मोड में पढ़ाना जारी रखेंगे।
सरकार की गाइड लाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जायेगा।