रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का पूर्व छात्र सम्मेलन

0
21

डाॅ0 देवकृष्ण थपलियाल

*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न हुआ राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का पूर्व छात्र सम्मेलन* ।

*प्राचार्य डॉ जितेंद्र के0नेगी ने कहा छात्र हमारे ब्रांड एम्बेसडर।*

*पैठाणी* । प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला राठ महाविद्यालय पैठाणी का पूर्व छात्र सम्मेलन आज रंगा/ रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न हो गया।
प्रात:11: 00 बजे सभागार हॉल में शुरू हुए कार्यक्रम का आगाज प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी के दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ शुरू हुआ, शिक्षा संकाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत की तरह प्रस्तुति के बाद, पुरातन छात्र समिति के उपसंयोजक श्री राम सिंह नेगी ने सभी आगंतुक पूर्व छात्र/छात्राओं का स्वागत किया और कहा की महाविद्यालय में उनका सदैव ही स्वागत रहैगा, उन्होने कालेज की ओर से शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए कहा कि उनका संस्था के विकास मे उनका योगदान स्मरणीय है। इससे पूर्व समिति के संयोजक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन सभी सम्मिलित पूर्व छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अनेक मनमोहक हिंदी, गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी, और पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियो देर शाम तक शमा बांधे रखा। शिक्षा, कला,और शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अनेक गीत और नृत्यों पर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि छात्रों से उनका और महाविद्यालय संस्थान का अटूट रहेगा, छात्रों की सफलता पर उन्हे गर्व है, बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व छात्र छात्राऐं इस बात का प्रमाण है।


इस दौरान महाविद्यालय में विगत आठ सालों से कार्यरत प्राध्यापक डॉ0 अरविन्द कुमार का चयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाही थौल परिसर में होने से उन्हें विदाई दी गई, जो कुछ क्षण भावुकता का भी रहा कई प्राध्यापक व छात्र/छात्राएं इस दौरान काफ़ी भावुक भी दिखे।
अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के मनमोहक प्रस्तुति के बाद पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न हो गया।
कार्यक्रम मे प्राध्यापक डॉ प्रवेश कुमार मिश्रा,डॉ0 गोपेश कुमार सिंह, डॉ शिवेंद्र सिंह, उमेश कुमार बंसल, डॉ वीरेंद्र चंद, डॉ श्याम मोहन सिंह,डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ0प्रदीप कुमार, डॉ0राजीव दुबे, श्रीमती डॉ0लक्ष्मी नौटियाल, मगन सिंह भंडारी, पूर्व छात्र नवीन ममगाई, डॉ0श्रीमती बंदना सिंह डॉ0 इंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे, ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल तथा अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0जितेंद्र कुमार नेगी ने की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here