उक्रांद महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत के नेतृत्व में दून जिलाधिकारी से यूकेडी का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला।उन्होंने जिलाधिकारी सोनिका से देहरादून में बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना प्रारम्भ करने की मांग की।
मेट्रो परियोजना प्रारम्भ कराये जाने के लिए दून जिलाधीश को एक ज्ञापन भी दिया और मांग की यह जनहित का प्रोजेक्ट है सरकार इस परियोजना को जनसंख्या कम होने का कारण बताकर ठंडे बस्ते मे डाल रही है जबकी यही सरकार विगत चुनावों मे बड़े बड़े बादे कर रही थी उक्रांद इसकी घोर निंदा करता है भाजपा और कांग्रेस की सरकारें हर वार चुनावों मे इस प्रकार के जुमले लेकर आती है और लोगो की भावनाओं से खिलवाड़ कर बोट लेकर भूल जाती है महानगर उपाध्यक्ष शंखधर ने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
ज्ञापन देने बालों मे सुनील ध्यानी, प्रताप कुंबर, किरण रावत कश्यप, अशोक नेगी मीनाक्षी धिल्डियाल, एस एस विष्ट, धर्मवीर नेगी, रेखा शर्मा आदि आदि।