खुशखबरी-धामी कैबिनेट की पहली बैठक में ही दे दी युवाओं को सौगात,20 हजार पदों को भरने का संकल्प पारित,देखें विडिओ

0
296

देहरादून ।
पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी कैबिनेट ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की सौगात दे डाली।
काफी समय से बेरोजगारी से हलकान राज्य के युवाओं के लिए ये बहुत अच्छी खबर है। पुष्कर धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सरकारी महकमों में 20 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती करने का संकल्प पारित किया गया। साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्णय भी लिया गया। अतिथि शिक्षकों और सरकारी पालीटेक्निकों के संविदा प्रवक्ताओं को बड़ी राहत देने को भी मंजूरी दी गई है।

रविवार रात्रि में सचिवालय में वीर चन्द्र सिंह सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में युवाओं और महिलाओं के हित में फैसले लिए गए और संकल्प पारित किए गए।
धामी कैबिनेट की पहली बैठक में पारित संकल्प से राज्य के बेरोजगार युवाओं में एक आशा की किरण का संचार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here