धामी अकेले ही शपथ लेंगे,मंत्रीमण्डल के शेष सहयोगी शपथ लेंगे डैमेज कंट्रोल के बाद

0
230

भाजपा हाईकमान ने लगभग साढ़े 4महीने पहले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया,तब तक तो कोई दिक्कत पार्टी को नहीं हुई,पर हाल ही में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह जैसे ही खटीमा के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की घोषणा की,भाजपा में जैसे राजनीतिक भूचाल सा आ गया।वरिष्ठ विधायक इस बात को हजम नहीं कर पाई रहे है,अब इसी अन्तरकलह के कारण नये नवेले सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अकेले ही शपथ लेंगे,मंत्रीमण्डल के शेष मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम पार्टी डैमेज कंट्रोल के बाद आयोजित करेगी।
भाजपा की अंतर्कलह थमने का नाम नही ले रही है। इसी वजह से आज शाम 5 बजे होने वाले शपथ समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही शपथ लेंगे । धामी के नये मुख्यमंत्री बनने को लेकर मंत्रियों में काफी नाराजगी है पार्टी अपने मंत्रियों कोशकैसे मनाती है,ये देखने वाली बातहोगी।
माना यह भी जा रहा है कि नाराज मंत्रियो को कुछ भारी भरकम विभाग देकर उनको संतुष्ट किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा आला कमान से इस वक्त मंत्रियो की नाराजगी को लेकर मन्त्रणा चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here