देहरादून – चिपको आंदोलन की जननी गौरादेवी की पुण्यतिथि पर पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा उन्हें याद किया गया।आज गौरा देवी की स्मृति में गढ़ी कैंट कोतवाली प्रभारी श्री विद्या भूषण नेगी को नींबू,चकोतरा, अमरूद,अनार वह जामुन के फलदार पौधे भेंट किए ।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी श्री नेगी ने कहा कि वे इन पौधों को कोतवाली परिसर में लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
पर्यावरण आन्दोलन के संयोजक चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि गौरादेवी की पुण्यतिथि पर फलदार पौधे भेंट कर उन्हें याद किया गया है। हमारे आसपास बढ़ता प्रदूषण व वातावरण में हो रहे बदलाव में पेड़ पौधों का महत्त्व बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि इस बरसात में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी वह सिपाही मौजूद थे ।