कोरोना महामारी का असर कम हुआ है,समाप्त नहीं-प्रेमचन्द अग्रवाल
——————————————————————
ऋषिकेश 20 जून । कोरोना अब कहीं गया नहीं है,बीमारी भले कम हुई हो लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है,ये कहना है उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का।
आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर ग्रामसभा चक जोगीवाला से 61 हजार मास्क एवं 25 हजार से अधिक सेनीटाइजर वितरण का अभियान अपनी विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया है जो कि नियमित जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक परिवार तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाना उनका लक्ष्य है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, सावधानी अति आवश्यक है इसलिए मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग भी नियमित जरूरी है । चक जोगीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के दौरान अनेक लोग अल्पायु के शिकार हुए हैं उन्होंने उनके प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उनकी विधायक निधि से कोरोना संक्रमण से रोकथाम के प्रयासों को लेकर एम्स, ऋषिकेश को दो एंबुलेंस व परिसर में टीन शेड निर्माण, निर्मल अस्पताल को एक एंबुलेंस, राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश के लिए एक एम्बुलेंस व आठ एयर कूलर एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजे़शन करवाये जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली टेंकर, छिद्दरवाला प्राथमिक चिकित्सालय में टीन शेड निर्माण सहित अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है।जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे हैं l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक जगह में मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान कोरोना से हुए मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, खैरीकला प्रधान चमन पोखरीयाल, ज़िला प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिह कैन्तुरा, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष समा पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, गोविंद सिंह सजवाण, रोशन कुडियाल, सरिता रांगड, चंद्र सिंह रांगड, कविता देवी, भगत सिंह भंडारी, पुष्पा उनियाल, गोविंद प्रसाद, यशोदा देवी, शैलेंद्र रांगड, सपना भंडारी, सूरज मणि उनियाल, उर्मिला देवी, रामेश्वर उनियाल, एसके भदानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।